- + 7कलर
- + 26फोटो
- shorts
- वीडियो
जीप कंपास
जीप कंपास के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1956 सीसी |
पावर | 168 बीएचपी |
टॉर्क | 350 Nm |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
ड्राइव टाइप | फ्रंट व्हील ड्राइव और 4x2 और 4डब्ल्यूडी |
माइलेज | 14.9 से 17.1 किमी/लीटर |
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- सनरूफ
- क्रूज कंट्रोल
- powered फ्रंट सीटें
- वेंटिलेटेड सीट
- 360 degree camera
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
जीप कंपास लेटेस्ट अपडेट
-
17 मार्च 2025: जीप कंपास का नया लिमिटेड एडिशन सैंडस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च हुआ।
-
3 अक्टूबर 2024: जीप ने कंपास का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 25.26 लाख रुपये रखी गई।
-
10 अप्रैल 2024: जीप ने कंपास का नाइट ईगल वेरिएंट लॉन्च किया जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा नए फीचर शामिल किए गए।
जीप कंपास प्रा इस
जीप कंपास की कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 32.41 लाख रुपये है। कंपास 17 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें कंपास 2.0 स्पोर्ट बेस मॉडल है और जीप कंपास 2.0 मॉडल एस ऑप्शनल 4x4 एटी टॉप मॉडल है।
कंपास 2.0 स्पोर्ट(बेस मॉडल)1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹18.99 लाख* | ||
Recently Launched कंपास 2.0 स्पोर्ट सैंडस्टॉर्म1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹19.49 लाख* | ||
Recently Launched कंपास 2.0 सैंडस्टॉर्म1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹22.83 लाख* | ||
Recently Launched कंपास 2.0 लॉन्गिट्यूड सैंडस्टॉर्म एटी1956 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹24.83 लाख* | ||
कंपास 2.0 लॉन्गिट्यूड ऑप्शनल एटी1956 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹24.83 लाख* | ||
कंपास 2.0 नाइट ईगल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹25.18 लाख* | ||
Recently Launched कंपास 2.0 लॉन्गिट्यूड ऑप्शनल सैंडस्टॉर्म1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹25.33 लाख* | ||
कंपास 2.0 लिमिटेड ऑप्शनल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹26.33 लाख* | ||
कंपास 2.0 लॉन्गिट्यूड ऑप्शनल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹26.83 लाख* | ||
कंपास 2.0 ब्लैक शार्क ऑप्शनल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹26.83 लाख* | ||
कंपास 2.0 नाइट ईगल एटी1956 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹27.18 लाख* | ||
Recently Launched कंपास 2.0 लॉन्गिट्यूड ऑप्शनल सैंडस्टॉर्म एटी1956 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹27.33 लाख* | ||
कंपास 2.0 लिमिटेड ऑप ्शनल एफडब्ल्यूडी एटी1956 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹28.33 लाख* | ||
टॉप सेलिंग कंपास 2.0 मॉडल एस ऑप्शनल1956 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹28.33 लाख* | ||
कंपास 2.0 ब्लैक शार्क ऑप्शनल एफडब्ल्यूडी एटी1956 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹28.83 लाख* | ||
कंपास 2.0 मॉडल एस ऑप्शनल एफडब्ल्यूडी एटी1956 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 17.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹30.33 लाख* | ||
कंपास 2.0 मॉडल एस ऑप्शनल 4x4 एटी(टॉप मॉडल)1956 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 14.9 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹32.41 ल ाख* |
जीप कंपास रिव्यू
Overview
जीप ने 2017 में कंपास एसयूवी को भारत में लॉन्च किया था उस दौरान इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 20 लाख से थोड़ी ही ऊपर जाती थी। अब 2021 शुरू हो गया है और इस कार के टॉप मॉडल की प्राइस 29 लाख रुपये तक पहुंच गई है। जीप ने कंपास एसयूवी को अपडेट दे दिया है जहां इसमें अब पैनोरमिक सनरूफ और डीजल ऑटोमैटिक पावरट्रेन के साथ कुछ और फीचर्स भी दिए गए हैं। मगर क्या 4 साल के अंदर कंपास की प्राइस 8 लाख बढ़ जाना वाजिब साबित होता है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में:
एक्सटीरियर
कंपास के 2021 मॉडल पर जब आप नजर डालेंगे तो आपके जहन में ये बात जरूर आएगी कि आखिर इसके एक्सटीरियर प्रोफाइल में बदला क्या है। वाकई कंपास के बाहरी डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। अब इसमें पलले हेडलैंप्स दे दिए गए हैं, ब्लैक कलर की फ्रंट ग्रिल दी गई है जिसपर जीप कंपनी का लोगो लगा है। इसके अलावा इस कार में दिए गए फॉगलैंप, एयरडैम और फ्रंट बंपर की डिजाइन को भी हल्का सा अपडेट दिया है। बाकी की चीजों में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि अब आपको तीन कलर: टैक्नो मैटेलिक ग्रीन, ब्राइट व्हाइट और गैलेक्सी ब्लू की चॉइस दे दी गई है। हमने गैलेक्सी ब्लू कलर वाली कंपास की टेस्ट राइड ली है जो दिखने में काफी आकर्षक लग रही थी। हालांकि इसपर धूल काफी जल्दी से चिपकती है इसलिए ये कलर लेने से पहले इस चीज के लिए तैयार रहें।
इंटीरियर
जीप ने कंपास फेसलिफ्ट के इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया है। अब इसमें व्हाइट और ब्लैक इंटीरियर थीम की जगह ऑल ब्लैक इंटीरियर दे दिया गया है। मगर ये फीचर केवल टॉप वेरिएंट एस में ही दिया गया है। इसके निचले वेरिएंट्स में ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस दिए गए हैं और ये भी आपको आपके द्वारा चुने गए वेरिएंट्स के अनुसार ही मिलेंगे। इसका डैशबोर्ड पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है जिसमें सिंथेटिक लैदर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन दी गई है और नया स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। इसके अलावा नए बटन के साथ सेंटर कंसोल दिया गया है जहां से ऑल व्हील ड्राइव और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए कंट्रोल्स दिए गए हैं। पीछे की सीटों की बात करें तो यहां पहले की तरह एसी वेंट्स और स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 12 वोल्ट का पोर्ट दिया गया है। कुल मिलाकर नई कंपास के इंटीरियर की क्वालिटी पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम हो गई है।
फीचर्स
जहां 2021 जीप कंपास के इंटीरियर को काफी अच्छे से अपडेट किया गया है वहीं इस कार की फीचर लिस्ट भी अब धांसू हो गई है। जीप ने इसकी टचस्क्रीन डिस्प्ले को अपडेट दे दिया है। इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ लेटेस्ट यूकनेक्ट 5 सिस्टम दिया गया है। इसकी टचस्क्रीन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी डिस्प्ले क्वालिटी काफी शानदार है और ये एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करती है। इसकी शानदार डिस्प्ले क्वालिटी आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा का इस्तेमाल करते हुए ही दिख जाएगी। 4 कैमरों से आने वाली फीड्स की क्वालिटी भी काफी अच्छी है भले ही फिर दिन हो या रात। हालांकि, एंड्रॉयड ऑटो का इस्तेमाल करते हुए कॉल रीसिव करते समय इसकी स्क्रीन कभी कभी हैंग जरूर हो जाती है। ऐसा शायद इसलिए होता होगा क्योंकि सॉफ्टवेयर में ही कोई दिक्कत होगी और ये चीज ओवर दी एयर अपडेट फीचर से दूर हो जाती है। इसके अलावा अपडेटेड कंपास में 10.2 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। ये पूरी तरह से कस्टमाइजेबल है और इसके मेन्यू को समझने के लिए इसे काफी बार इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा जीप ने स्पीड को किलोमीटर प्रति घंटे के बजाए मीटर प्रति घंटे के हिसाब से देखने की भी सुविधा दी है।
नई कंपास में ड्राइवर और पैसेंजर बटन दबाकर अपनी सीटों को एडजस्ट कर सकते हैं। वहीं ड्राइवर के लिए दो मेमोरी प्रोफाइल का ऑप्शन भी दिया गया है। इस कार के केबिन में वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है और यदि आपका फोन इसे सपोर्ट कर लेता है तो आपको अपनी नई कंपास में एक्सट्रा चार्जिंग केबल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई कंपास का केबिन तो काफी प्रीमियम है ही और इसे खास बनाने के लिए इसमें अल्पाइन का 9 स्पीकरों साउंड सिस्टम दिया गया है जिसकी क्वालिटी काफी शानदार है। इसके अलावा नई कंपास में वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं जो भीषण गर्मी के मौसम में आपको काफी राहत देंगी। हालांकि इन्हें ऑपरेट करने के लिए कोई बटन नहीं दिए गए हैं और इन्हें केवल टचस्क्रीन के जरिए ही ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा नई कंपास में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दे दिया गया है।
सुरक्षा
इस प्रीमियम एसयूवी कार में अच्छे खासे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सबसे खास बात ये है कि आप कंपास 2021 का कोई भी वेरिएंट लें, आपको इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रेक्शन कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइन्ट्स, रोलओवर मिटिगेशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, लैप प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट्स, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्सिंग कैमरा, रियर वायपर और डिफॉगर एवं ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा टॉप वेरिएंट्स में ऑटो होल्ड, 4 एक्सट्रा एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कुछ नए और एक्सट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं।
पहले की तरह कंपास अपने आपको एक स्पेशल एसयूवी के तौर पर पेश करती है। ये पावरफुल एसयूवी होने के साथ साथ ड्राइव करने में आसान, कंफर्टेबल और कार्नर पर स्थिर रहने वाली कार है। अब इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव करते हुए कंपनी ने इसे ज्यादा प्रीमियम बना दिया है। वहीं इसमें फीचर्स की भी कोई कमी नहीं रखी गई है। हालांकि इस लिहाज से फिर कंपास की प्राइस बहुत ज्यादा लगती है।
कुछ ग्राहकों का मानना है कि कंपास जिस तरह की कार है उस लिहाज से इसकी प्राइस उन्हें बिल्कुल वाबिज नहीं लगती है। मगर कंपास की वैल्यू लोगों को तब समझ में आती है जब वो सेगमेंट की दूसरी कारों को इससे कंपेयर करते हैं। आसान भाषा में कहें तो अगली बार जब आप कोई 20 से 30 लाख रुपये तक की कार खरीदने की प्लानिंग करेंगे तो पहले दूसरी कारों से कंपास का कंपेरिजन जरूर कर लीजिएगा, फिर आपको खुद ब खुद पता चल जाएगा कि कंपास इतनी महंगी क्यों है।
परफॉरमेंस
मैकेनिकल पार्ट पर कंपास फेसलिफ्ट में बदलाव तो हुए हैं मगर कुछ चीजें ऐसी हैं जो पहले की तरह ही हैं। इसमें पहले की तरह 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। इन दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। हालांकि ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम चाहने वालों को ये केवल डीजल इंजन के साथ ही मिलेगा।
एक बात जो हमें पसंद नहीं आई वो ये कि जीप ने कंपास 2021 में 4x2 वर्जन के साथ डीजल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन नहीं दिया। काफी लोग आजकल ऑटोमैटिक गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे हैं और उनके लिए ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम ज्यादा मायने नहीं रखता है। वहीं ऑल व्हील ड्राइव वाले वेरिएंट्स महंगे भी आते हैं और ऑल व्हील ड्राइव जैसी चीज कभी कभी ही इस्तेमाल में ली जाती है।
हमने कंपास का डीजल वेरिएंट चलाकर देखा जिसने पहले प्री फेसलिफ्ट मॉडल जैसी ही परफॉर्मेंस दी। 3000 आरपीएम से नीचे रहते हुए भी इसने शानदार तरीके से परफॉर्म किया। चाहे कार धीरे चलाएं या तेज इसमें पावर की कोई कमी महसूस नहीं होती है। इस इंजन के साथ दिए गए 9 स्पीड गियरबॉक्स ने भी पहले की ही तरह परफॉर्म किया। ये काफी स्मूद तरीके से शिफ्ट होता है मगर जब आप गाड़ी को थोड़ा स्पोर्टी तरीके से ड्राइव करते हैं तो इसके शिफ्ट्स तब ढीले पड़ने लगते हैं। कुल मिलाकर सिटी और हाईवे पर यह डीजल इंजन और 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन कमाल की परफॉर्मेंस देते हैं।
राइड और हैंडलिंग
कंपास की राइड क्वालिटी हमेशा से ही अच्छी रही है। इसके फ्रीक्वेंसी सलेक्टिव डैंपिंग सस्पेंशन के कारण ये कार काफी बैलेंस्ड तरीके से चलती है और इसमें बॉडी रोल भी कम होता है। गड्ढों और खराब सड़कों पर ये कार आराम से गुजर जाती है और इसके सस्पेंशन शोर भी नहीं मचाते हैं। कंपास के 2021 मॉडल को चलाते हुए ऐसा भी महसूस हुआ कि कंपनी ने इसके सस्पेंशन को और भी अच्छे से ट्यून कर दिया है।
जीप कंपास की खूबियां और खामियां
पसंद की जाने वाली चीज़े
- पहले से हुई ज्यादा प्रीमियम
- केबिन का लुक हुआ काफी मॉर्डन
- दो 10 इंच की टचस्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट को मिला है बड़ा अपडेट
नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- कीमत हुई ज्यादा
- एक्सटीरियर में नहीं हुआ कोई बड़ा बदलाव
जीप कंपास कंपेरिजन
![]() Rs.18.99 - 32.41 लाख* | ![]() Rs.15 - 26.50 लाख* | ![]() Rs.14.49 - 25.74 लाख* | ![]() Rs.24.99 - 38.79 लाख* | ![]() Rs.13.99 - 24.89 लाख* | ![]() Rs.14 - 22.92 लाख* | ![]() Rs.29.27 - 36.04 लाख* | ![]() Rs.11.80 - 19.83 लाख* |
Rating261 रिव्यूज | Rating250 रिव्यूज | Rating1.1K रिव्यूज | Rating162 रिव्यूज | Rating788 रिव्यूज | Rating321 रिव्यूज | Rating79 रिव्यूज | Rating241 रिव्यूज |
Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअ ल | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक |
Engine1956 cc | Engine1956 cc | Engine1999 cc - 2198 cc | Engine1956 cc | Engine1997 cc - 2198 cc | Engine1451 cc - 1956 cc | Engine1997 cc - 1999 cc | Engine999 cc - 1498 cc |
Fuel Typeडीजल | Fuel Typeडीजल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल |
Power168 बीएचपी | Power167.62 बीएचपी | Power152 - 197 बीएचपी | Power168 बीएचपी | Power130 - 200 बीएचपी | Power141.04 - 167.67 बीएचपी | Power153.81 - 183.72 बीएचपी | Power113.42 - 147.94 बीएचपी |
Mileage14.9 से 17.1 किमी/लीटर | Mileage16.8 किमी/लीटर | Mileage17 किमी/लीटर | Mileage12 किमी/लीटर | Mileage12.12 से 15.94 किमी/लीटर | Mileage15.58 किमी/लीटर | Mileage18 किमी/लीटर | Mileage17.23 से 19.87 किमी/लीटर |
Airbags2-6 | Airbags6-7 | Airbags2-7 | Airbags6 | Airbags2-6 | Airbags2-6 | Airbags6 | Airbags2-6 |
Currently Viewing | कंपास vs हैरियर | कंपास vs एक्सयूवी700 | कंपास vs मेरिडियन | कंपास vs स्कॉर्पियो एन | कंपास vs हेक्टर | कंपास vs ट्यूसॉन | कंपास vs टाइगन |

जीप कंपास न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट